Rahu offers highly beneficial effects if placed in houses earlier than Saturn in your Kundali but otherwise it will bring bad effects. Watch here astrologer Acharya Ajay Dwivedi ji explaining remedies to get Rahu at right place in your Kundali. Watch the informative video here.
ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह की उपाधि दी गई है। अगर किसी जातक की कुंडली में राहु अशुभ स्थान में बैठा हो तो यह उसे अत्यधिक पीड़ा देता है। ऐसी स्थिति में उस जातक को संतान प्राप्ति और धन प्राप्ति में बहुत अड़चनें आती हैं। आज आचार्य अजय द्विवेदी बताएँगे की अगर किसी की कुंडली में राहु गलत भाव में बैठा हो तो उसके प्रभाव को किस प्रकार ख़त्म किया जा सकता है |